BPSC Head Teacher Syllabus 2023 In Hindi PDF Download

बिहार शिक्षक बहाली परीक्षा : BPSC ने बताया कैसा होगा एग्जाम पैटर्न और सिलेबस

BPSC ने अब वर्ग 1 से 5 (Class 1 To 5 ) के लिए प्रधानाध्यापक नियुक्ति के लिए परीक्षा का सिलेबस जारी कर दिया हैं ।

BPSC Head Teacher Syllabus 2023 In Hindi PDF Download
BPSC Head Teacher Syllabus 2023 In Hindi PDF Download

मैं आपको BPSC pradhan Shikshak and Head Teacher (प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक नियुक्ति परीक्षा ) Syllabus AND Exam Pattern के बारे में विस्तृत रूप से बताऊँगा, ताकि आपको BPSC Head Teacher Syllabus 2023 In Hindi तथा BPSC Head Teacher Exam Pattern को लेकर कोई भी दुविधा ना हो, और आप अच्छा अंक प्राप्त कर परीक्षा में सफल हो सकें।

बिहार में शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का आयोजन BPSC कराने की तैयारी में जुट गया है . BPSC ओर से बड़ी जानकारी सामने आयी है जिसमें एग्जाम पैटर्न, सिलेबस और कई अन्य सवालों को लेकर जानकारी दी गयी है।

Bihar Teacher Recruitment:- बिहार सरकार जल्द ही शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू BPSC के जरिए करने की तैयारी में है। आयोग ने खुलासा किया हैं की 1,78,026 विद्यालय अध्यापकों की नियुक्ति होनी हैं। नयी नियमावली के तहत अब शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन BPSC के तहत होगा। बीते दिनों सीएम नीतीश कुमार के कैबिनेट बैठक में पौने दो लाख से अधिक शिक्षकों की बहाली के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी। जिसके बाद अब शिक्षा विभाग इस नियुक्ति प्रक्रिया में जोर- शोर से लगा है. वहीं पहली बार BPSC के जरिए हो रहे शिक्षक भर्ती परीक्षा के सिलेबस (BPSC Teacher Syllabus 2023) और एग्जाम पैटर्न (BPSC Teacher exam Pattern) के बारे में जानकारी दी गयी हैं।

BPSC Head Teacher का कब तक विज्ञापन आने की संभावना ?

बिहार में कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद अब 1,78,026 में विद्यालय प्रधाना अध्यापकों की नियुक्ति के लिए BPSC परीक्षा लेने की तैयारी में जुट गया है। यह परीक्षा इसी साल परीक्षा अगस्त-सितम्बर में होने की संभावना है। अगले 10 दिनों में बीपीएससी को सरकार से अधियाचना मिल जाने की संभावना है। बीपीएससी के सचिव रविभूषण ने ये बातें कही हैं। विज्ञापन का प्रारूप आयोग के द्वारा पहले ही तय कर लिया गया है। मई अंत तक विज्ञापन आने की संभावना है।

BPSC Head Teacher की परीक्षा कब तक होगी?

आयोग की ओर से बताया गया कि मई अंत तक विज्ञापन आएगा और उसके बाद एक महीना अभ्यर्थियों को आवेदन करने और उसमें त्रुटि सुधार आदि के लिए मिलेगा। जून अंत तक ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा। फिर करीब डेढ़ महीने का समय EXAM सेंटर की व्यवस्था में लगेगा और इस तरह देखा जाए तो बिहार में शिक्षक नियुक्ति परीक्षा अगस्त से पहले संभव नहीं लग रहा हैं।

BPSC Head Teacher का बिहार में शिक्षक परीक्षा का पैटर्न क्या होगा ?

इस सवाल का जवाब भी सामने आ गया है। शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए BPSC परीक्षा एक ही चरण में परीक्षा ली जाएगी और वस्तुनिष्ठ प्रश्न ही पूछे जाएंगे। चार विकल्पों वाले बहुवैकल्पिक प्रश्न रहेंगे जिसका सही जवाब देना होगा। प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक नियुक्ति परीक्षा की तरह ही ये परीक्षा होगी। इसकी विस्तार से जानकारी दी गयी हैं।

BPSC ने अब वर्ग 1 से 5 (Class 1 To 5 ) के लिए प्रधानाध्यापक नियुक्ति के लिए परीक्षा का सिलेबस जारी कर दिया हैं ।

BPSC Head Teacher Syllabus 2023 & New Exam Pattern

BPSC Head Teacher Syllabus 2023 In Hindi PDF Download
BPSC Head Teacher Syllabus 2023 In Hindi PDF Download

BPSC हेड टीचर सिलेबस: BPSC प्रधानाध्यापक सिलेबस 2023 को बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। नीचे दिए गए PDF लिंक पर क्लिक करके बीपीएससी प्रधानाध्यापक सिलेबस 2023 PDF को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

BPSC Head Teacher Syllabus 2023

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा प्रधानाध्यापक के पद के लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए बीपीएससी प्रधानाध्यापक भर्ती 2023 सिलेबस जारी कर दिया हैं।

BPSC pradhan Shikshak Syllabus से संबं8धित संक्षिप्त विवरण

भर्ती का नाम (Name of the Post)प्रधान शिक्षक भर्ती (Head Teacher (Primary)
भर्ती बोर्ड का नाम (Name of the Organisation)बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC)
पद का नाम (Name of the Exam)प्रधान शिक्षक (Head Teacher Recruitment 2023)
पदों की संख्या (Total Vacancy )40 हजार 506 पद
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
वेतनमानप्रारम्भिक वेतन प्रक्रम 30,500/- रुपये
नौकरी करने का स्थान (Job Location)Bihar
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.bpsc.bih.nic.in/

BPSC Head Teacher Syllabus & Exam Pattern

बीपीएससी हेड टीचर भर्ती परीक्षा 2023 के लिए परीक्षा पैटर्न निचे दिया गया है जो निम्नलिखित है –

BPSC Head Teacher Recruitment Exam Pattern 2023
Type of QuestionsObjective Types Multiple Type Question
Total Number of Questions150 Questions
Total Marks150 Marks
Marks Division1.General Studies – 75 Marks
2.D.El.Ed – 75 Marks
Marking Scheme1 Marks awarded for each correct answer
0.25 will be deducted for Every wrong answer
Exam Duration2 Hours
  1. इस परीक्षा में प्रश्नों का प्रकार बहुविकल्पीय होगा.
  2. इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  3. जिसमें की 75 प्रश्न सामान्य अध्ययन, तथा बीएड कोर्स या डीएलएड से 75 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  4. इसके लिए आपको कील 2 घंटे का समय प्रदान किया जाएगा।
  5. इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन 0.25 या 1/4 का प्रावधान किया गया है।
  6. इस भर्ती में साक्षात्कार नहीं होगा, अंतिम मेधा सूची केवल लिखित परीक्षा के आधार पर बनाई जायेगी

Bihar Head Teacher Syllabus 2023

  1. सामान्य विज्ञान (General Science) ।
  2. राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाएँ (Current Events of National and International Importance)।
  3. भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन तथा इसमें बिहार का योगदान (Indian National Movement and the part played by Bihar in it)।
  4. भूगोल (Geography) |
  5. भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity)।
  6. प्रारम्भिक गणित और मानसिक क्षमता परीक्षण (Elementary Maths and Mental Ability Test)।

उपर्युक्त विषयों का विवरण इस प्रकार है –

  1. सामान्य विज्ञान के अन्तर्गत दैनिक अनुभव तथा प्रेक्षण से सम्बन्धित विषयों सहित विज्ञान की सामान्य जानकारी तथा परिबोध पर ऐसे प्रश्न पूछे जायेंगे, जिसकी किसी भी शिक्षित व्यक्ति से अपेक्षा की जा सकती है, जिसने वैज्ञानिक विषयों का विशेष अध्ययन नहीं किया है।
  2. राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व के वर्तमान घटनाओं पर बिहार सहित प्रश्न पूछे जायेंगे।
  3. भारत के राष्ट्रीय आंदोलन के अन्तर्गत उन्नीसवीं शताब्दी के पुनरूत्थान के स्वरूप और स्वभाव, राष्ट्रीयता का विकास तथा स्वतंत्रता प्राप्ति से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जायेंगे। परीक्षार्थियों से आशा की जाती है कि वे भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में बिहार की भूमिका पर पूछे गए प्रश्नों के भी उत्तर दें।
  4. भारत तथा बिहार का भूगोल के अन्तर्गत देश के सामाजिक तथा आर्थिक भूगोल से सम्बन्धित प्रश्न होंगे, जिनमें भारतीय कृषि तथा प्राकृतिक साधनों की प्रमुख विशेषताएँ सम्मिलित होंगी।
  5. भारत की राज्य व्यवस्था के अन्तर्गत भारतीय संविधान देश की राजनीतिक प्रणाली, पंचायती राज, विकास योजना सम्मिलित होंगे।
  6. प्रारम्भिक गणित और मानसिक क्षमता जाँच पर प्रश्न

BPSC Head Teacher में चयन प्रक्रिया कैसे होंगी ?

बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों के चुनाव के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा में वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछें जाएंगे तथा प्रश्नों की संख्या 150 रहेगी और समय अवधि 2 घंटे दी जाएगी। परीक्षा के परिणाम के आधार पर आयोग उम्मीदवारों का चयन करेगा, इस भर्ती में साक्षात्कार नहीं होगा।

BPSC Head Teacher Syllabus PDF

SubjectPDF
BPSC Head Teacher Syllabus – General StudiesDOWNLOAD
BPSC Head Teacher Syllabus – D.El.EdDOWNLOAD
बिहार शिक्षक नियमावलीDOWNLOAD

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Post
Category
Share
Scroll to Top