अनुत्क्रमणशीलता (IrReversibility) in hindi
अनुत्क्रमणशीलता (Irreversibility) – इस अवस्था में बच्चा चीजों को उलटना पलटना को नहीं सिख पता है।
जैसे – बच्चो को आप घर से स्कूल ले जाइए और स्कूल जानें के बाद बच्चा से पूछेंगे की अब तब स्कूल से घर चले जाना तो बच्चा बोलेगा की हमें घर का रास्ता पता नही हैं । मैं घर नही जा पाऊंगा यहीं irreversibility का गुण होता है।
और इस उम्र में बच्चो में यह गुण भी पाया जाता हैं।
जैसे – बच्चा यह समझ नही पता है कि पानी से बर्फ बनता हैं और बर्फ से पानी ।
जैसे – एक ही मात्रा का पानी को दो अलग मोटे चौड़े और पतले लंबे ग्लास में पानी समान हैं यह समझ नहीं पाता है। etc